Rajasthan Assembly Election News Live Update 2023: बाली विधानसभा में क्या इस बार जीतेगी कांग्रेस | Bali Vidhan Sabha Election Live Updates 2023

Rajasthan Assembly Election News Live Update 2023: बाली विधानसभा में क्या इस बार जीतेगी कांग्रेस | Bali Vidhan Sabha Election Live Updates 2023: राजस्थान में हर बार की तरह इस बार भी चुनाव को लेकर आमजन में काफी उत्साह है, लोगो में अपने अपने प्रत्याशी या पार्टी को लेकर चर्चा चल रही है l आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने सोमवार को राजस्थान में चुनाव को बदलकर 25 नवम्बर 2023 कर दिया गया है l

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

राजस्थान विधानसभा चुनाव अपडेट 2023:- आपकी जानकारी के लिए बता दे राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए गजट नोटिफिकेशन 30 अक्टूबर 2023 को जारी किया जायेगा, जिसमे 06 नवम्बर तक नामांकन भरे जायेगे एवं 7 नवम्बर को होगी नामांकनों की स्कूटनी, नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 09 नवम्बर रहेगी तथा 03 दिसंबर 2023 को मतगणना की जाएगीl

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने राजस्थान में आचार संहिता को लागु कर दिया है जिसे चुनाव खत्म होने के बाद हटा दिया जायेगा l

Rajasthan Assembly Election News Live Update 2023 Overview

Rajasthan Assembly Election Schedule 2023:

चुनाव की तारीख 25 नवम्बर 2023
नोटिफिकेशन जारी30 अक्टूबर 2023
नामांकन भरने की अंतिम तिथि06 नवम्बर 2023
नामांकनों की स्कूटनी7 नवम्बर 2023
नामांकन वापसी अंतिम तिथि09 नवम्बर 2023
मतगणना तिथि03 दिसंबर 2023

Bali Vidhan Sabha Election Live Updates 2023

बाली विधानसभा राजस्थान की एक चर्चित विधानसभा सीट है, प्रदेश की राजनीति में इस क्षेत्र का एक खास मुकाम है l बीजेपी के लिए यह एक अभेद्य किला है जिस पर बीजेपी के वर्तमान विधायक श्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत सन 2002 से बीजेपी की ओर से कमान सम्भाले हुए है l पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत की धरती के नाम से भी इस क्षेत्र(बाली) को जाना जाता है l

Bali Assembly Constituency Details

  • बाली विधानसभा क्षेत्र राजस्थान राज्य के 200 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है।
  • बाली सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है. जो पाली जिले में स्थित है और पाली संसद सीट के 8 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है।
  • सीट पर कुल 3,03,501 मतदाता हैं, जिनमें 1,58,442 पुरुष मतदाता और 1,45,059 महिला मतदाता शामिल हैं l
  • 2018 के राजस्थान चुनाव में बाली में 64.15% मतदान हुआ। 2013 में 66.48% और 2008 में 59% मतदान हुआ था।
  • 2019 के संसद चुनाव के अनुसार बाली विधानसभा के कुल मतदाता – 309192

आईये देखते है बाली विधानसभा चुनाव के पूर्व परिणाम(2008-2018 तक) के बारे में जिस से आपको इस बार होने वाले चुनावी दंगल की कुछ झलक स्पष्ट हो सकेगी जिसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है:-

Bali Assembly Constituency Election Result History

Bali Assembly Election Result 2008

PartyVotes PolledVoting %Candidates Name
BJP61,22942.44पुष्पेन्द्र सिंह (Won)
INC40,48328.06जयसिंह
IND25,81917.89रतनलाल चौधरी
IND3,8392.66श्रीपाल
BSP2,6291.82जगदीश कुमार
IND2,2251.54हेमराज रावल
LKPT1,9901.38चंद्रशेखर
IND1,8241.26प्रकाश कंसारा
IND1,3630.94हीराराम
IND8750.61विजय सिंह
IND8200.57हंसाराम मीणा
SHS5980.41जुहरमल
IND5940.41दलपत सिंह

Bali Assembly Election Result 2013

PartyVotes PolledVoting %Candidates Name
BJP92,45451.32पुष्पेन्द्र सिंह (Won)
INC72,86640.45रतन लाल चौधरी
NOTA3,6232.01कोई नही
IND2,7991.55गजेन्द्र सिंह
MEDP2,4111.34अमरा राम
BSP2,4071.34महबूब अली
BYS1,7700.98सोहन
NPEP1,1130.62राजू शाह
SHS7110.39मोहन सिंह

Bali Assembly Election Result 2018

PartyVotes PolledVoting %Candidates Name
BJP9623849.00%पुष्पेन्द्र सिंह राणावत (Won)
NCP6805134.65%उम्मीद सिंह
BVP56162.86%राजुगिरी जी
IND54142.76% इंदु चौधरी
NOTA53342.72%नोटा
IND34791.77%शैलेश कुमार मौसलपुरिया
IND32701.66%जयपाल सिंह
ARP29201.49%महेंद्र कुमार
BSP27961.42%दानाराम मीणा
IND17230.88%सुरेंद्र सिंह
IND7830.40%खर्ताराम
RSPS7750.39%हरिराम

बाली विधानसभा में क्या इस बार जीतेगी कांग्रेस?

जैसा कि आपको पा है कि बाली विधानसभा बीजेपी पार्टी के लिए एक अभेद्य किला है जिसे तोड़ पाना आसान नही है, 2008 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने यह सीट 20,746 वोटों (14.38%) के अंतर से जीती, जो कुल वोटों का 42.44% था और गौरतलब है कि 2018 के राजस्थान चुनाव में बाली में 64.15% मतदान हुआ।

इस डाटा से आप अंदाजा लगा सकते है कि इस बाली विधानसभा में बीजेपी को हराना इतना आसान भी नही है l लेकिन जैसा कि आपको पता है कांग्रेस की छवि को ठीक करने के लिए अभी राहुल गाँधी ने भारत जोड़ो यात्रा का आव्हान किया था जिसमे देश में उन्होंने कोंग्रेस की छवि को काफी बेहतर बनाने का प्रयास किया और लोगो से व्यतिगत रूप से मिल कर उनकी समस्याओ को सुना और उन्हें हल करने का भी प्रयास किया l

बाली विधानसभा के कांग्रेस नेता सतपाल देवासी का कहना है कि पिछले 25 साल से बाली विधानसभा में बीजेपी की सरकार है, लेकिन फिर भी अगर विकास की बात की जाये तो विधायक की ओर से बाली विधानसभा में जितना विकास हो सकता था उतना हुआ नही l इतने सालो से बाली विधानसभा में शिक्षा और चिकित्सा को लेकर कई मुद्दे है लेकिन इन मुद्दों पर इतना कम नही किया गया l सतपाल जी ने फालना को लेकर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि विपक्ष अगर काम करता तो फालना एक बड़ा औद्योगिक क्षेत्र ban सकता था लेकिन इन मुद्दों पर विपक्ष ने कोई ध्यान ही नही दिया l

कांग्रेस के नेताओ इस चुनाव को लेकर कुछ अलग नजरिया है, बाली विधानसभा में ज्यादा मतदाता ST, SC एवं आदिवासी समुदाय से आते है, उन्हें ये जानने की जरूरत है कि इतने सालो से आपने बीजेपी को समर्थन देकर विजयी बनाया लेकिन अभी कई काम ऐसे है जिन्हें बीजेपी नही कर पाई है l इसलिए आमजन को जरूरत है कि अब समय आ गया है कि सत्ता को बदला जाये तो कांग्रेस को फिर से मौका देकर विजयी बनाया जाये l

हम ये तो नही जानते कि बाली विधानसभा चुनाव 2023 में कौनसी पार्टी जीतेगी लेकिन मतदाताओ से अपील है कि किसी व्यक्तिगत पार्टी का समर्थन ना करें, जब भी अपना लीडर चुने उनके व्यक्तित्व को देखे l ऐसे लीडर को चुने जो आपके साथ खड़ा हो, जो आपके क्षेत्र का विकास करने की प्रबल इच्छाशक्ति रखता हो, जो आपकी समस्याओ को सिर्फ सुने ही नही बल्कि उनका समाधान भी करें l क्यों कि एक लीडर समाज का आयना होता है, जैसे उसमे गुण होते है वो समाज को भी उसी दिशा में लेकर जाता है l

बाली विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सवनसा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओ को संकेत देते हुए कहा कि अगर आप कांग्रेस के सच्चे कार्यकर्त्ता के रूप में कार्यरत है तो आपको सच्चे मन से आमजन की सेवा में तत्पर रहना होगा जिस से आमजन का कांग्रेस कार्यकर्ताओ को लेकर विश्वास अटूट हो सके l

आईये जानते है कि कांग्रेस के कौन ऐसे उम्मीदवार है जो बाली विधानसभा चुनाव में विधायक के लिए अपना नामाकंन करने वाले है या जिन्हें जनता ने अपना समर्थन दिया है l

सूत्रों के अनुसार कांग्रेस की ओर से इस बार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉक्टर दुर्गा सिंह राठोड़ बाली विधानसभा से विधायक के पद के एक कर्मठ एवं ईमानदार उम्मीदवार के रूप में इस चुनाव में बीजेपी के वर्तमान विधायक श्री पुष्पेंद्र सिंह को चुनावी मैदान में सीधी टक्कर देने वाले है l बाली क्षेत्र में काफी कम समय में जनता के हित में किये गये उनके कार्यो की आमजन द्वारा काफी प्रशंसा की जा रही है l

आईये एक नजर डालते है कांग्रेस पार्टी के डॉक्टर दुर्गा सिंह राठोड़ के पॉलिटिकल करियर पर:-

Political Career of Dr Durga Singh Rathod


Bali Vidhan Sabha Election Live Updates 2023
  • वर्तमान में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य है l
  • खनन विकास एवं उत्थान प्रकोष्ठ के निवर्तमान अध्यक्ष l
  • राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी(ब्लॉक-देसुरी) के पूर्व अध्यक्ष l

पॉलिटिकल करियर:-

  1. राजनीतिक करियर की शुरुआत 24 साल की उम्र में हुई जब उन्हें मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के केंद्रीय छात्र संघ का अध्यक्ष चुना गया।
  2. सत्र 1991-32 में एनएसयूआई के टिकट पर उदयपुर से प्रचंड बहुमत से चुनाव जीते और अगले शैक्षणिक सत्र 1992-32 तक भी वे इस पद पर बने रहे।
  3. उन्होंने 1991 में एनएसयूआई राजस्थान के उपाध्यक्ष के रूप में काम किया और 1995 तक बने रहे l
  4. उन्होंने 1996 से 2013 के दौरान राजस्थान युवा कांग्रेस के संयुक्त सचिव और महासचिव के रूप में काम किया।
  5. उन्होंने युवा कांग्रेस की केंद्रीय और राज्य स्तर की इकाइयों और अन्य फ्रंटल संगठनों के विभिन्न कार्यक्रमों और नीतियों को सक्रिय रूप से लागू किया l
  6. उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी), नई दिल्ली, प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी), राजस्थान और पाली और उदयपुर दोनों जिलों की जिला कांग्रेस कमेटी के विभिन्न कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

ऊपर दी गयी जानकारी एवं चुनावी डेटा के अनुसार इस बाली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी जीतेगी या नही इसका जवाब आप नीचे कमेंट में जरुर दे सकते है l

बाली विधानसभा में जनता के मुद्दे

वैसे तो आपकी जानकारी के लिए बता कि जब भी चुनाव आता है tab ही सिर्फ आमजन के मुद्दों पर चर्चा की जाती है उसके बाद कई पॉलिटिकल पार्टी इन पर बात ही नही करती, और यही राजनीति की एक सच्चाई है l बाली विधानसभा में आमजन के कई मुद्दे है जिन पर अगर कार्य किया जाये तो क्षेत्र का विकास हो सकता है l आईये जानते है कि वो कौनसे मुद्दे है जिन पर इस क्षेत्र में सरकार को काम करना चाहिए:-

  1. शिक्षा:- अगर हम सिर्फ बाली की बात करे तो बाली में ऐसे भी विद्यालय एवं कॉलेज है जहा पर शिक्षकों की कमी है, जिस से छात्रो की शिक्षा पर असर हो रहा है जिसमे सुधार करना अति आवश्यक है l
  2. चिकित्सा:- बाली विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा को लेकर अभी कई सुधार किये जा सकते है, जिस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए l
  3. औद्योगिक:- बाली विधानसभा क्षेत्र में अगर औद्योगिक मामलो पर ध्यान दिया जाये तो यहाँ की जनता में आर्थिक सुधार लाया जा सकता है जिस से यहाँ की जनता में रहन-सहन, उच्च सिक्षा, एवं व्यक्तिगत रूप से सुधार लाया जा सकता है l
  4. पर्यटन:- इस विधानसभा क्षेत्र में कई सारे पर्यटन स्थल है जिन्हें अगर विकसित किया जाए तो ये पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सकते है जिस से आर्थिक विकास भी हो सकता है l

इसके अलावा भी बहुत सारे ऐसे मुद्दे है जिन पर कभी बात भी नही की गयी है, अगर आप बाली विधानसभा क्षेत्र से आते है तो अपने मुद्दे नीचे कमेंट करके जरुर लिखे l

Conclusion:- इस चुनाव में कोई भी पार्टी जीते बस जनता से यही अपील है कि अपना लीडर ध्यानपूर्वक चुने, लीडर का चुनाव करते समय उसके व्यक्तित्व एवं उसके विचारो को समझ कर करें l आमतौर पर चुनाव में किसी पार्टी विशेष को मत दिया जाता है लेकिन ऐसा नही होना चाहिए, क्यों कि आपके क्षेत्र में आप किसी पार्टी को नही बल्कि एक व्यक्ति को अपने लिए सामाजिक सुधार एवं विकास के लिए चुनते हो l अपने लिए सही लीडर का चुनाव करें l

बाली विधानसभा में क्या इस बार जीतेगी कांग्रेस?

ऊपर दी गयी जानकारी एवं चुनावी डेटा के अनुसार इस बाली विधानसभा क्षेत्र में कौनसी पार्टी अपनी सरकार बनाएगी ये कहना बहुत मुश्किल है, लेकिन बाली विधानसभा चुनाव में विजय की प्राप्ति होगी और कौन पराजित होगा ये तो 03 दिसंबर 2023 को भी पता चलेगा l

Who is Dr. Durga Singh Rathod?

Dr Durga Singh Rathod वर्तमान में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य है, खनन विकास एवं उत्थान प्रकोष्ठ के निवर्तमान अध्यक्ष एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी(ब्लॉक-देसुरी) के पूर्व अध्यक्ष l

बाली विधानसभा क्षेत्र में जनता क्या मुद्दे है?

1. शिक्षा:- अगर हम सिर्फ बाली की बात करे तो बाली में ऐसे भी विद्यालय एवं कॉलेज है जहा पर शिक्षकों की कमी है, जिस से छात्रो की शिक्षा पर असर हो रहा है जिसमे सुधार करना अति आवश्यक है l
2. चिकित्सा:- बाली विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा को लेकर अभी कई सुधार किये जा सकते है, जिस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए l
3. औद्योगिक:- बाली विधानसभा क्षेत्र में अगर औद्योगिक मामलो पर ध्यान दिया जाये तो यहाँ की जनता में आर्थिक सुधार लाया जा सकता है जिस से यहाँ की जनता में रहन-सहन, उच्च सिक्षा, एवं व्यक्तिगत रूप से सुधार लाया जा सकता है l
4. पर्यटन:- इस विधानसभा क्षेत्र में कई सारे पर्यटन स्थल है जिन्हें अगर विकसित किया जाए तो ये पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सकते है जिस से आर्थिक विकास भी हो सकता है l

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now