राजस्थान सरकार ने लौंच किया ‘iStart टैलेंट कनेक्ट पोर्टल’- Rajasthan Govt Launched iStart Talent Connect Portal: राजस्थान में रहने वाले सभी युवाओं के लिए खुशखबरी है कि राजस्थान सरकार ने अभी हाल ही में iStart टैलेंट कनेक्ट पोर्टल की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य है नौकरी प्रदाताओ और नौकरी ढूंडने वालो को आपस में मिलाना l अर्थात इस पोर्टल की मदद से नौकरी ढूंडने वाले युवाओं को सीधा मंच मिल जायेगा जहा पर वो अपनी योग्यता के आधार पर नौकरी पा सकते है एवं नौकरी प्रदाताओ को अपनी कंपनीओ में रिक्त पदों को भरने के लिए आसानी हो जाएगी l
अगर देखा जाये तो यह पोर्टल सभी के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकता है क्यों कि इसकी सहायता से बढती बेरोजगारी को थोड़ा नियंत्रण में लाया जा सकेगा l राजस्थान सरकार का यह कदम काफी सराहनीय एवं लाभदायक साबित हो सकता है l इस पोर्टल की सहायता से ना कि सिर्फ प्रतिभा खोज के लिए बनाया गया है बल्कि इससे राज्य के नौकरी बाजार को सशक्त बनाने में काफी सहायता मिलेगी l
योजना | iStart टैलेंट कनेक्ट पोर्टल |
सरकार | राजस्थान सरकार |
लाभार्थी | राजस्थान मूल निवासी |
उद्देश्य | प्रतिभा खोज, स्टार्टअप सशक्तिकरण, नौकरी बाजार सहजीकरण |
वर्ष | 2023 |
आवेदन | ऑनलाइन |
राज्य | राजस्थान |
राजस्थान के मुख्यमंत्री | श्री अशोक गहलोत |
राजस्थान के राज्यपाल | कलराज मिश्र |
आधिकारिक वेबसाइट | talent.istart.rajasthan.gov.in/ |
प्रतिभा खोज(Talent Hunt):-
इस पोर्टल के उद्देश्यों में से एक उद्देश्य है कुशल प्रतिभा की खोज करना और उन्हें करियर ग्रोथ में सहायता करना l यह पोर्टल युवाओं को उनके शैक्षणिक योग्यता एवं विभिन्न योग्यताओ के आधार पर स्टार्टअप एवं कॉरपोरेट संगठनों में नौकरी ढूंडने में सहायता करेगा, पोर्टल पर एक व्यापक डेटाबेस रहेगा जिस से नौकरी के लिए सही कंपनियों की खोज करना आसान हो जायेगा l
नौकरी बाजार सशक्तिकरण:-
‘आईस्टार्ट टैलेंट कनेक्ट पोर्टल’ राज्य के नौकरी बाजार की व्यवस्था को ठीक किया जाने के लिए सरकार की ओर से एक पहल है l इस पोर्टल को कॉरपोरेट संगठनों एवं स्टार्टअप दोनों को उनके संगठनों के लिए सही उम्मीदवार ढूंडने और आने वाली कठिनाईयों के समाधान के लिए डिज़ाइन किया गया है।
स्टार्टअप सहजीकरण:-
iStart पोर्टल के माध्यम से राज्य में स्टार्टअप इकोसिस्टम को समर्थन और सशक्त बनाने के लिए आईस्टार्ट राजस्थान सरकार द्वारा की गयी एक सराहनीय पहल में से एक है l इस से राज्य में चलने वाले स्टार्टअपस् को एक नयी दिशा मिलेगी l आईस्टार्ट पहल के द्वारा स्टार्टअप को व्यापक अवसर प्रदान किये जायेगे जिसमे इन्क्यूबेशन सेंटर, मेंटरशिप प्रोग्राम, नेटवर्किंग इवेंट और आवश्यक व्यावसायिक सहायता सेवाएँ सम्मिलित है l आईस्टार्ट पोर्टल का उद्देश्य स्टार्टअप को अच्छे स्तर पर विकसित करना है l
iStart टैलेंट कनेक्ट पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए नीचे दिए गये चरणों का पालन करें:-
1. सबसे पहले आपको iStart की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसकी लिंक नीचे आर्टिकल के अंत में ‘Important Links’ में मिल जाएगी l
2. इसके बाद आपको होमपेज पर Register now का ऑप्शन मिल जायेगा इस पर क्लिक करें l
3. इसके बाद आपके सामने RAJSSO पोर्टल ओपन हो जायेगा जिसमे लॉग इन कर लेंवे l
4. अब SSO पोर्टल के सर्च बॉक्स में जाये और iSmart को सर्च करें जिसके बाद आपके सामने iSmart का पोर्टल आ जायेगा उस पर क्लिक करें l
5. अब यहाँ पर आपको निम्नलिखित ऑप्शनस् जैसे: Entity Registration, Student Registration, Incubator Registration, Investor Registration, Partner Registration दिखाई दे रहे होंगे इसमें से आपको जिसमे भी रजिस्टर करना है उस पर क्लिक करे और एप्लीकेशन फॉर्म को भर लेंवे l
6. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देंवे, आपका फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो चूका है l
7. और अधिक जानकारी के लिए आप ये विडियो देख सकते है: Startup Application Manual
Official Website | Click Here |
iStart Talent Connectt Portal Registration Link | RAJSSO |
Join Our Telegram Channel | Join Us |
Sarkari Naukri(Govt Jobs 2023) | Click Here |
Rajasthan Govt Schemes | Click Here |
ये भी देखे:- अन्य सरकारी योजनाए एवं सरकारी जॉब्स:-
TN TRB Recruitment 2023: Notification Out for Graduate Teaching Post at trb.tn.gov.in
iStart Talent Connect Portal क्या है?
iStart Talent Connect Portal एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसे राजस्थान सरकार द्वारा बनाया गया है जहा पर नौकरी ढूंडने वाले युवाओं को सीधा मंच मिल जायेगा जहा पर वो अपनी योग्यता के आधार पर नौकरी पा सकते है एवं नौकरी प्रदाताओ को अपनी कंपनीओ में रिक्त पदों को भरने के लिए आसानी हो जाएगी l
iStart Talent Connect Portal कब लांच किया गया?
iStart टैलेंट कनेक्ट पोर्टल 2023 में राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया l
iStart टैलेंट कनेक्ट पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
iStart टैलेंट कनेक्ट पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए नीचे दिए गये चरणों का पालन करें:-
1. सबसे पहले आपको iStart की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसकी लिंक नीचे आर्टिकल के अंत में ‘Important Links’ में मिल जाएगी l
2. इसके बाद आपको होमपेज पर Register now का ऑप्शन मिल जायेगा इस पर क्लिक करें l
3. इसके बाद आपके सामने RAJSSO पोर्टल ओपन हो जायेगा जिसमे लॉग इन कर लेंवे l
4. अब SSO पोर्टल के सर्च बॉक्स में जाये और iSmart को सर्च करें जिसके बाद आपके सामने iSmart का पोर्टल आ जायेगा उस पर क्लिक करें l
5. अब यहाँ पर आपको विभिन्न ऑप्शनस् जैसे Entity Registration, Student Registration, Incubator Registration, Investor Registration, Partner Registration दिखाई दे रहे होंगे इसमें से आपको जिसमे भी रजिस्टर करना है उस पर क्लिक करे और एप्लीकेशन फॉर्म को भर लेंवे l
6. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देंवे, आपका फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो चूका है l
7. और अधिक जानकारी के लिए आप ये विडियो देख सकते है: Startup Application Manual
ISTCP का फूल फॉर्म क्या है?
ISTCP: iStart Talent Connect Portal

ज़ैद असलम एक कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास 2 साल का अनुभव है और वे गुणवत्तापूर्ण और आकर्षक कंटेंट बनाने के लिए जाने जाते हैं। साथ ही, उन्हें वेबसाइट डिज़ाइनिंग का भी अनुभव है, जो उन्हें प्रभावी कंटेंट और उपयोगकर्ता के अनुकूल वेबसाइट बनाने में सक्षम बनाता है।
2 thoughts on “Rajasthan Govt Launched iStart Talent Connect Portal 2023 | राजस्थान सरकार ने लौंच किया ‘iStart टैलेंट कनेक्ट पोर्टल’”