Rajasthan Jan Samman Video Contest 2023 | विडियो बनाकर प्रतिदिन कमाए 50 हजार से 1 लाख रूपये तक की राशि, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, जानिए यहाँ पूरी जानकारी

Jan Samman Video Contest 2023 | विडियो बनाकर प्रतिदिन कमाए 50 हजार से 1 लाख रूपये तक की राशि जानिए, यहाँ पूरी जानकारी:- जैसा कि आप सभी को पता है कि राजस्थान सरकार ने कुछ ही समय पहले महंगाई को देखते हुए राजस्थान के निवासियों के लिए राजस्थान महंगाई कैंप की शुरुआत की थी जो कि राजस्थान के लोगो के लिए काफी लाभदायक साबित हुआ l

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जिसके अंतर्गत राजस्थान सरकार ने 10 योजनओं को शामिल किया जो निम्नलिखित है:-

  1. मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना (घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह राहत)
  2. मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना (कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह राहत)
  3. मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना (अब 10 लाख रुपये का बीमा)
  4. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (अब 25 लाख रुपये का बीमा)
  5. मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर गारंटी कार्ड योजना (500 रुपए गैस सिलेंडर)
  6. मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना
  7. महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (25 अतिरिक्त दिवस तथा कथौड़ी, सहरिया व विशेष योग्यजन को 100 दिवस अतिरिक्त)
  8. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (500,750 रूपए से सीधा न्यूनतम 1000 रुपये पेंशन प्रतिमाह)
  9. मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना
  10. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (125 दिन)
Jan Samman Video Contest 2023

इन योजनाओ का लाभ अब तक 1 करोड़ 80 लाख परिवारों को मिल चूका है और बाकि के 15 लाख परिवारों तक इसका लाभ पहुचाने एवं इन योजनाओ का प्रचार करने के लिए राजस्थान सरकार ने जन सम्मान विडियो कांटेस्ट की घोषणा कर दी है l जिसके अंतर्गत युवाओ को विडियो बनाने का अवसर दिया जा रहा है l राजस्थान जन सम्मान विडियो कांटेस्ट में भाग कैसे लेना है और कैसे वीडियोस बनाकर आप जीत पायेगे लाखो रूपये इसकी जानकारी नीचे आर्टिकल में दी जा रही है जिसे अवश्य रूप से पूरा पढ़े l

Jan Samman Video Contest 2023: Overview

Type of Articleसरकारी योजना
Name of ArticleJan Samman Video Contest 2023
Prize 1000 से लेकर 1 लाख रूपये तक
Objectiveयोजना का लाभ सभी परिवारों तक पहुचाना
Started byGovt of Rajasthan
Official Websitejansamman.rajasthan.gov.in

जन सम्मान विडियो कांटेस्ट पात्रता

मूलनिवासीराजस्थान
राष्ट्रीयताभारतीय
आयु सीमा कोई सीमा नही
विडियो की अवधि30 सेकंड से 2 मिनट तक
पुरष्कार वितरण प्रतिदिन

How to Make Videos for Jan Samman Video Contest

जो भी प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहता है उसे इन शर्तो एवं नियमो का पालन करना होगा:-

  1. विडियो लू अवधि 30 सेकंड से लेकर 120 सेकंड तक ही होनी चाहिए l
  2. विडियो बनाने का उद्देश्य महंगाई राहत केम्प से मिले लाभ को दर्शाने का होना चाहिए l
  3. विडियो में किसी भी जाती विशेष या अश्लील एवं अभद्र भाषा का उपयोग नही होना चाहिए l
  4. विडियो बनाकर उसे 2 सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड करना होगा l
  5. विडियो अपलोड करने के साथ ही #jansamman #jairajasthan का उपयोग करें l
  6. इसके बाद उस विडियो की लिंक को ऑफिसियल वेबसाइट पर रजिस्टर कर लेंवे l

Prize Money of Jan Samman Video Contest

1st Prize1 लाख
2nd Prize50 हजार
3rd Prize25 हजार

इन प्राइज मनी के अलावा जो भी पतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग लेगा उन्हें एक हजार रूपये के अतिरिक्त पुरष्कार दिए जायेगे यानि कि जो भी प्रतिभागी विडियो बनता है उसे कुछ ना कुछ पुरष्कार अवश्य दिया जायेगा l

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि प्रतियोगिता के प्रथम परिणाम को 10 जुलाई को घोषित कर दिया गया था जिसमे नागौर जिले के मुंडावा खंड के 30 वर्षीय मंगलेश प्रजापत ने राजस्थान सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित वीडियो बना कर प्रथम पुरष्कार के रूप में एक लाख रुपये ईनाम धन-राशि प्राप्त की l

वही दुसरे स्थान पर जयपुर के 33 वर्षीय राहुल गोयल ने अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना पर वीडियो बना कर 50 हजार रुपये की ईनाम राशि प्राप्त की एवं दौसा की प्रतिभा तिवाड़ी ने तीसरा स्थान प्राप्त कर 25 हजार रुपये का पुरस्कार जीता। इसी तरह आप भी विडियो बनाकर इस तरह इनाम की धनराशि को प्राप्त कर सकते है l उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता के परिणाम प्रतिदिन ऑनलाइन ही जारी किया जाता है जिसे आप राज्य सरकार की अधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है l

How to Register for Jan Samman Video Contest

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आप को विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जन आधार के द्वारा खुद को रजिस्टर करना होगा जिसके लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसकी लिंक आपको आर्टिकल के अंत में मिल जाएगी l इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे आपको जन आधार नंबर और पूछी गयी अन्य जानकारी को भर देना है l

इसके बाद आपको अपने सोशल मीडिया अकाउंट के लिंक भी सबमिट करने होगे जिस पर आपने विडियो अपलोड किया है और अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर देंवे इस तरह आपका फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा l

Important Links

Rajasthan Jan Samman Video Contest Register NowRegister Now
Join Our Official Telegram ChannelTelegram
Official Website (Registration Direct Link)Click Here
Join Our WhatsApp GroupWhatsApp Group
आपके लिए कुछ सरकारी नौकरियांClick Here

जनता के सवाल

जन सम्मान विडियो प्रतियोगिता में मिलने वाली धनराशि कैसे मिलेगी?

जब आप अधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर करेगे तो आप से जन आधार की जानकारी ली जाएगी ताकि जितने के बाद इनाम की धन राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में डाल दी जाये l

जन सम्मान विडियो प्रतियोगिता में विडियो कैसे बनाये?

जो भी प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहता है उसे इन शर्तो एवं नियमो का पालन करना होगा:-
विडियो लू अवधि 30 सेकंड से लेकर 120 सेकंड तक ही होनी चाहिए l
विडियो बनाने का उद्देश्य महंगाई राहत केम्प से मिले लाभ को दर्शाने का होना चाहिए l
विडियो में किसी भी जाती विशेष या अश्लील एवं अभद्र भाषा का उपयोग नही होना चाहिए l
विडियो बनाकर उसे 2 सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड करना होगा l
विडियो अपलोड करने के साथ ही #jansamman #jairajasthan का उपयोग करें l
इसके बाद उस विडियो की लिंक को ऑफिसियल वेबसाइट पर रजिस्टर कर लेंवे l

जन सम्मान विडियो कांटेस्ट में कितनी धनराशि इनाम के रूप में दी जाएगी?

1st Prize:- 1 लाख
2nd Prize:- 50 हजार
3rd Prize:- 25 हजार
इन इनाम की धनराशि के अलावा जो भी पतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग लेगा उन्हें एक हजार रूपये के अतिरिक्त पुरष्कार दिए जायेगे यानि कि जो भी प्रतिभागी विडियो बनाता है उसे कुछ ना कुछ पुरष्कार अवश्य दिया जायेगा l

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now