पंजाब पुलिस भर्ती 2023: Punjab Police Recruitment 2023 Online Apply, Qualification, Selection Process, and Application Fees All Detail

पंजाब पुलिस भर्ती 2023: Punjab Police Recruitment 2023 Online Apply, Qualification, Selection Process and Application Fees All Detail: जो भी उम्मीदवार पुलिस की भर्ती का इंतज़ार कर रहे थे उनके लिए एक खुशखबरी है कि पंजाब पुलिस में कांस्टेबल के 1746 पदों पर भर्ती निकाली गयी है जिसके सम्बन्ध में पंजाब पुलिस भर्ती बोर्ड ने अधिसूचना जारी कर दी है l

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Table of Contents

पंजाब पुलिस भर्ती बोर्ड ने ऑफिसियल नोतिफ़िकेशन जारी कर दिया है जिसके अनुसार पंजाब पुलिस में कुल 1746 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमे 570 रिक्त पद महिलाओ के लिए आरक्षित है l बोर्ड के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन ही रहेगी l ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 फरवरी 2023 से शुरू कर दी जाएगी तथा आवेदन की अंतिम तिथि 08 मार्च 2023 रात 11.55 बजे तक है इसलिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि से पहले बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है l

पंजाब पुलिस भर्ती 2023

Punjab Police Recruitment 2023 से सम्बंधित जानकारी जैसे: योग्यता, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, आदि नवीनतम अपडेट इस आर्टिकल /पोस्ट में नीचे दी गयी है जिसकी सहायता से आप इस भर्ती से सम्बंधित पूर्ण जानकारी हासिल कर सकते है l आवेदन करने से पहले विभाग की ओर से जारी किये गये ऑफिसियल नोटिफिकेशन को अवश्य रूप से पढ़ लेंवे l

पंजाब पुलिस भर्ती 2023: विस्तृत विवरण

Punjab Police Recruitment 2023 Overview

WWW.RAJASTHANJOBS.CO.IN

विभाग का नामपंजाब पुलिस भर्ती बोर्ड
पद का नामपुलिस कांस्टेबल
पदों की संख्या1746
आवेदन शुरू होने की तिथि15 फरवरी 2023
आवेदन करने की आखरी तिथि08 मार्च 2023
माध्यमऑनलाइन
राष्ट्रीयताभारतीय
परीक्षा की दिनांकNotified Soon…
एडमिट कार्डComing soon…
ऑफिसियल वेबसाइटwww.punjabpolice.gov.in

Punjab Police Recruitment 2023: Post Detail

पंजाब पुलिस कांस्टेबल पद विवरण

पंजाब पुलिस भर्ती बोर्ड ने कांस्टेबल के कुल 1746 रिक्त पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की जिसमे पदों का विवरण नीचे सूचीबद्ध किया गया है:-

Post Name : Police Constable

No. of Post: 1746

CategoryMaleFemale
Gen / UR738210
SC18072
SC(Other)18072
Ex-Man1260
EWS18054
WPP3612
FF1806

Punjab Police Recruitment 2023 Qualification/ Eligibility

पंजाब पुलिस कांस्टेबल 2023 योग्यता

पंजाब पुलिस भर्ती बोर्ड की ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार कांस्टेबल के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 12th पास रखी गयी है l

Educational Qualification:-

  • 10+2 or its Equivalent From Recognized Board
  • In the case of Ex-Servicemen, the minimum educational
    qualification shall be Matriculation

Physical Standard

DetailMaleFemale
Height05 Feet 07 Inch05 Feet 02 Inch
Running1600 Meters Run in 6 minutes 30 seconds800 Meters in 6 minutes 30 seconds
L Jump3.80 Meters3.00 Meters
H Jump1.10 Meters0.95 Meters

Age Limit Police Constable Bharti

न्यूनतम आयु सीमा18 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा28 वर्ष
आयु में छुटमानदंडो के अनुसार

अपनी आयु जांचे: Age Calculator

[user-age-calculator template=1]


पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती: चयन प्रक्रिया

SELECTION PROCESS

पंजाब पुलिस कांस्टेबल की भर्ती की चयन प्रक्रिया को निम्नलिखित भागो में बांटा गया है:-

  • Stage I: Stage-I will consist of two Computer Based, Multiple Choice Question (MCQ) type
    Papers viz. Paper-I and Paper-II, of which Paper-II shall be qualifying in nature.
  • Stage II: Physical Measurement Test (PMT) and Physical Screening
    Test (PST). Both the Physical Measurement Test and Physical Screening Test shall be
    qualifying in nature.
  • Stage III: Document Verification

पंजाब पुलिस भर्ती: आवेदन शुल्क विवरण

Application Fees

पंजाब पुलिस भर्ती 2023 के पदों के लिए जो भी योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। वो उम्मीदवार विभाग द्वारा निर्धारित माध्यम जैसे :- Net Banking, UPI, Credit Card, Debit Card के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। जिसकी जानकारी नीचे सूचीबद्ध की गयी है l

CATEGORYAPPLICATION FEES
Gen/Other StateRs.1100/-
Ex-ServicemanRs.500/-
SC / ST / EWS/BC Rs.600/-

पंजाब पुलिस भर्ती वेतनमान

Salary

पंजाब पुलिस भर्ती के ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार कॉन्स्टेबल की सैलरी 19,900 रुपये प्रति माह होगी। इसके साथ ही अन्यय भत्हते जैसे: DA, TA, HRA भी दिए जाएंगे।

पोस्ट का नामवेतनमान
पुलिस कांस्टेबल19,900/- रुपये प्रति माह

How to Apply for Punjab Police Recruitment 2023

1. सबसे पहले बोर्ड के द्वारा जारी किये ऑफिसियल नोटिफिकेशन को अवश्य रूप से पढ़ ले जिसकी लिंक आपको आर्टिकल के अंत में ‘Important Links’ वाले सेक्शन में मिल जाएगी l

2. इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे और रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भर लेंवे l

3. इसके बाद जिस भी जिले से आप आवेदन करना चाहते है वो जिला भर दे l

4. उसके बाद आपके सामने रिक्रूटमेंट का एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा जिसे ध्यानपूर्वक भर ले l ध्यान रहे कि अपनी डिटेल सही से भरे जैसे अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, इत्यादि l

5. ये सब इनफार्मेशन भरने के बाद fees payment का पेज ओपन हो जायेगा, यहाँ आप अपने श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर लेंवे l

6. इसके बाद अपने डॉक्यूमेंटस को अपलोड करे और अपने फॉर्म को सबमिट कर दें l

7. फॉर्म की एक प्रति अपने पास रख लेंवे ताकि भविष्य में काम आये l

8. ध्यान रहे कि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 फरवरी 2023 है अतः अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर लेंवे l


Punjab Police Recruitment 2023

Important Links

Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Our Telegram GroupTelegram
Other Govt Jobssarkari Jobs
Apply Online FormApply Now

ये भी पढ़े:

बम्पर भर्ती: इंडियन आर्मी अग्निवीर रैली 2023 | Indian Army Agniveer Rally 2023 Vacancy Form, Post, Qualification, Salary, Selection, and Fees

आर्मी ऑर्डिनेंस कोर्प्स भर्ती 2023 | Army Ordinance Corps(AOC) Bharti 2023 | 1793 पदों पर निकली भर्ती, जल्द यहाँ से करे आवेदन

उत्तरप्रदेश(यूपी) स्टाफ नर्स भर्ती 2023 | SGPGI Lucknow Staff Nurse Recruitment Online Form, Qualification, Age Limit and Salary

पंजाब पुलिस भर्ती 2023 से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब

पंजाब पुलिस भर्ती 2023 के आवेदन कब से शुरू होंगे?

बोर्ड के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन ही रहेगी l ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 फरवरी 2023 से शुरू कर दी जाएगी अतः इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट www.punjabpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है l

पंजाब पुलिस भर्ती 2023 के आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

पंजाब पुलिस में कुल 1746 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमे 570 रिक्त पद महिलाओ के लिए आरक्षित है l बोर्ड के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन ही रहेगी l आवेदन की अंतिम तिथि 08 मार्च 2023 रात 11.55 बजे तक है इसलिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि से पहले बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट www.punjabpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है l

पंजाब पुलिस भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करे?

बोर्ड के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन ही रहेगी l आवेदन की अंतिम तिथि 08 मार्च 2023 रात 11.55 बजे तक है इसलिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि से पहले बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट www.punjabpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है l

पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आयु सीमा क्या रखी गयी है?

न्यूनतम आयु सीमा: 18 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा: 28 वर्ष
आयु में छुट: मानदंडो के अनुसार

पंजाब पुलिस कांस्टेबल 2023 की सैलरी कितनी होगी?

पंजाब पुलिस भर्ती के ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार कॉन्स्टेबल की सैलरी 19,900 रुपये प्रति माह होगी।

पंजाब पुलिस कांस्टेबल 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

पंजाब पुलिस भर्ती के ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन की शैक्षणिक योग्यता 12th पास रखी गयी है

पंजाब पुलिस कांस्टेबल 2023 की चयन प्रक्रिया क्या है?

पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवारों के चयन 3 चरणों में किया जायेगा:-
1. लिखित परीक्षा
2. फिजिकल टेस्ट
3. दस्तावेज सत्यापन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now