Rajasthan Anuprati Coaching Yojana 2024 | मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना के तहत 30,000 से अधिक विद्यार्थियों को मिलेगी फ्री कोचिंग

Rajasthan Anuprati Coaching Yojana: राजस्थान सरकार इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों के बच्चों को नि:शुल्क प्रतियोगी परीक्षाओ की तैय्यारी के लिए कोचिंग उपलब्ध करवाई जाती है l2005 में शुरू हुई इस योजना में ST/SC श्रेणी के सभी परिवारों के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 1 लाख रूपये तक कि धनराशी की सहायता मिलती है l राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा बताया गया है कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में कुछ संशोधन किया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Table of Contents

अब राजस्थान के 30,000 अभ्यर्थी अनुप्रति योजना में एडमिशन ले सकते है जबकि पहले सिर्फ 15,000 छात्र ही इसका लाभ उठा पाते थे l संसोधन के अनुसार अब राजस्थान के 30 हजार छात्रों को इस योजना का लाभ मिलेगा और उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओ की तैय्यारी के लिए फ्री में कोचिंग दी जाएगी l फ्री कोचिंग के लिए छात्रों का चयन उनकी योग्यता जिला और परीक्षा श्रेणी के आधार पर किया जाएगा। इस योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा छात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए इसमें संसोधन किया गया। इस योजना का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है l

Rajasthan Anuprati Coaching Yojana 2024:

विभाग का नामसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान
योजना का नामराजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना 2024
उद्देश्यगरीब परिवारों के छात्रों को प्रोत्साहन धनराशी प्रदान करना
आवेदन माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक साइटsje.rajasthan.gov.in/

Rajasthan Scholarship Scheme 2024 for Free Coaching:

राजस्थान में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के ऐसे बहुत सारे परिवार है जिनके बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करने या प्रतियोगी परीक्षाओ की तैय्यारी करने के लिए आर्थिक रूप से सक्षम नही है l ऐसे छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैय्यारी के लिए राजस्थान अनुप्रति योजना की शुरुआत की गयी l इस योजना में संसोधन के बाद से युवाओं को थोड़ी राहत मिली है क्यों कि संसोधन से पहले सिर्फ 15,000 अभ्यर्थी ही इस योजना में रजिस्ट्रेशन कर सकते थे लेकिन इसे बदलकर अब 30,000 कर दिया गया l

Rajasthan Anuprati Coaching Yojana 2024 for Exams:

विभागपरीक्षा
UPSC-Civil Services Exam, RPSC
-RAS Combined Exam
-Sub-Inspector and exams with Grade Pay 3600+ or Pay Matrix Level 10+
-REET

Rajasthan Staff Selection Board
-Exams with Grade Pay 2400+ / Pay Matrix Level 5+
-Constable Exam
Entrance Exams-Engineering Entrance Exams
-Medical Entrance Exams
-CLAT Exam

Eligibility Criteria for Rajasthan Anuprati Coaching Yojana 2024:

1. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है l

2. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी ही इस योजना(Rajasthan Anuprati Coaching Yojana 2024) में रजिस्ट्रेशन कर सकते है l

3. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक पारिवारिक वार्षिक आय ₹800000 या इससे कम होनी चाहिए जिसके लिए उन्हें वार्षिक आय का प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा l

Documents required for Rajasthan Anuprati Coaching Yojana 2024 application

Proof of ResidenceAadhar Card, Voter ID, Ration Card, Domicile Certificate
Caste CertificateSC/ST/OBC/MBC/EWS certificate issued by a competent authority
Income CertificateProof of family income, usually issued by the Tehsildar or a similar government authority
Educational CertificatesMark sheets of the last qualifying examination (e.g., 10th, 12th, or graduation)
Passport-Sized PhotographsRecent passport-sized photographs as per the specifications mentioned in the application guidelines
Bank Account DetailsBank passbook or canceled cheque to provide account details for any financial assistance
Application FormFilled application form, either online or offline, as specified by the scheme guidelines
Self-Declaration FormA self-declaration form stating that the applicant has not availed of similar benefits from any other government scheme (if required)

Benefits of Rajasthan Anuprati Coaching Yojana 2024

राजस्थान अनुप्रति योजना के तहत संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के लिए ₹100000 एवं राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करने पर ₹50,000 रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाति है l इसके अलावा तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर ₹50000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है l इसके अलावा जो भी छात्र शिक्षा के लिए बाहर रहते है यानी किसी हॉस्टल इत्यादि में तो उनके लिए सरकार द्वारा ₹40,000 धनराशि की सहायता की जाएगी l

इस योजना के तहत विद्यार्थियो को विभिन्न परीक्षाओं के लिए अलग अलग प्रोत्साहन राशि दी जाती है जिसे परीक्षाओ के आधार पर विभाजित किया गया है:

On passing the preliminary examinationRs.65,000
On passing the main examRs.30,000
On passing the interviewRs.5000
Total AmountRs.100000
On passing the preliminary examinationRs.25,000
On passing the main examRs.20,000
On passing the interviewRs.5000
Total AmountRs.50,000

Anupriti Coaching Scheme Exam-wise Seats 2024:

परीक्षा का नामकुल सीटें
आईएएस (IAS)600
आरएएस (RAS)1500
एसआई (SI) और समकक्ष2400
कांस्टेबल परीक्षा2400
पटवारी कनिष्ठ सहायक और समकक्ष3600
क्लैट परीक्षा2100
रीट (REET)4500
इंजीनियरिंग/मेडिकल प्रवेश परीक्षा12000
सीएएफसी (CAFC)300
सीएसइइटी (CSEET)300
सीएमएफएसी (CMFAC)300
टोटल30,000

How to Apply Online for Rajasthan Anuprati Coaching Yojana 2024 – Step by Step

1. सबसे पहले आपको SSOID की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा l

SSO ID LOGIN for Rajasthan Anuprati Yojana 2024

2. यहाँ पर अपना अकाउंट लॉग इन करें अगर आपका अकाउंट नही बना हुआ है तो आपको नया रजिस्ट्रेशन करन होगा l

3. इसके बाद आपको बहुत सारे पोर्टल दिखाई देंगे जिसमे से SJMS portal पर क्लिक करना होगा l

4. इसके बाद आपके सामने योजनाओ की एक लिस्ट खुल जाएगी जिसमे अनुप्रति योजना पर क्लिक करें l

5. इसके बाद आपको मांगी गयी जानकारी को दर्ज करना है और फॉर्म भरने के बाद इसे सबमिट कर देंवे l

6. अब आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिल जायेगे जिसे अपने पास सम्भाल कर रखे l

Rajasthan Anuprati Free Coaching Yojana Merit List:

राजस्थान अनुप्रति फ्री कोचिंग योजना मेरिट लिस्ट कैसे डाउनलोड करें

राजस्थान में अनुप्रति कोचिंग योजना जो आवेदकों को नई चीजें सीखने में मदद करता है बहुत सारे लोग शामिल होना चाहते हैं लेकिन केवल 30000 सीट ही उपलब्ध हैं, अलग-अलग वर्गों के लिए अलग-अलग सीटे उपलब्ध है लेकिन योजना में शामिल होने के लिए 100000 से अधिक लोगों ने आवेदन किया है।

How to Check Rajasthan Anuprati Coaching Yojana Merit List

राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना मेरिट लिस्ट 2024 कैसे चेक करें

राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना मेरिट सूची की जांच करने के लिए बस नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

1. सबसे पहले अभ्यर्थी को सोशल जस्टिस एंड एंप्लॉयमेंट डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है जिसकी लिंक नीचे भी उपलब्ध करवा दी गयी है l

3. इसके बाद होम पेज पर मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना मेरिट लिस्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करना है l

4. इसके बाद मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना मेरिट लिस्ट 2024 PDF आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी।

5. अब इस पीडीएफ में अभ्यर्थी को अपना नाम, पिता का नाम, कैटेगरी सहित सभी जानकारी चेक कर लेनी है l

6. इसके बाद अभ्यर्थी इसका प्रिंट आउट निकाल कर भी सुरक्षित रख सकता है। अभ्यर्थी को दिए गए समय के अंदर संबंधित कोचिंग में उपस्थिति देनी होगी l

Rajasthan Anuprati Coaching Yojana Important Links

Phase I Merit list 2023-24 Download Merit List Pdf
Join Our Official Telegram ChannelTelegram
Official WebsiteClick Here
Join Our WhatsApp GroupWhatsApp Group
Other Govt JobsClick Here

“सभी सरकारी नौकरी, एडमिट कार्ड, सरकारी रिजल्ट, सिलेबस, उत्तर कुंजी, एवं सरकारी योजना की सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे ऑफिशियल ट्विटर @Rajasthanjobs फॉलो कर ले”

अन्य भी पढ़े(सरकारी नौकरी एवं सरकारी योजनाए):-

राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना 2024 क्या है?

राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना एक सरकारी स्कालरशिप योजना है जिसका उद्देश्य राजस्थान के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओ की तैय्यारी के लिए मुफ्त कोचिंग प्रदान करना है, जिससे उन्हें सिविल सेवा, इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिल सके।

राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना 2024 के लिए कौन पात्र है?

वे छात्र जो एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस या अल्पसंख्यक वर्गों से संबंधित है और साथ ही राजस्थान के मूल निवासी हैं और योजना के लिए विभाग द्वारा तय किये गये आय मानदंडों को पूरा करते हैं, वे छात्र राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए पात्र हैं।

How can I apply for the Rajasthan Anuprati Coaching Yojana 2024?

आप राजस्थान सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट https://sje.rajasthan.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है l

राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना 2024 के लिए आवेदन करने के लिए कौनसे दस्तावेज़ आवश्यक हैं?

राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना 2024 के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज: निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता, बैंक पासबुक और पासपोर्ट साइज़ फोटो

राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना 2024 में क्या लाभ प्रदान किए जाते हैं?

इस योजना के अंतर्गत छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चयनित कोचिंग केंद्रों पर निःशुल्क कोचिंग प्रदान करती है।

राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना 2024 के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना में छात्रों का चयन आमतौर पर शैक्षणिक योग्यता और पात्रता मानदंडों के आधार पर होता है।

यदि मैं पहले से ही किसी कोचिंग संस्थान में पढ़ रहा हु हूं तो क्या मैं आवेदन कर सकता हूं?

कोचिंग संस्थानों में पहले से पढ़ रहे छात्रों के लिए पात्रता अलग हो सकती है जिसकी जानकारी के लिए आपको ऑफिसियल अधिसूचना में दिए गए दिशा-निर्देशों को अवश्य पढना चाहिए।

How to check application status for the Rajasthan Anuprati Coaching Yojana 2024?

अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए आप ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते है l

1 thought on “Rajasthan Anuprati Coaching Yojana 2024 | मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना के तहत 30,000 से अधिक विद्यार्थियों को मिलेगी फ्री कोचिंग”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now