RRB Assistant Loco Pilot Vacancy 2024: रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट के 5000 से अधिक पदों पर निकली बम्पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन indianrailways.gov.in

RRB Assistant Loco Pilot Vacancy 2024: ऐसे उम्मीदवार जो काफी लम्बे समय से रेलवे में सरकारी नौकरी ढूंड रहे है उनके लिए खुशखबरी है कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड(RRB) ने हाल ही में असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसकी विस्तृत जानकारी इस आर्टिकल में दी जा रही है इसलिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़े l

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Table of Contents

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड(RRB) ने 18 जनवरी को असिस्टेंट लोको पायलट के 5696 पदों पर 21 जोन में भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसे आप RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है l

इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है l असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी 2024 से कर सकते है एवं आवेदन की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2024 रखी गयी है इसलिए जो भी अभ्यर्थी रेलवे सहायक लोको पायलट वेकेंसी 2024 के लिए आवेदन करना चाहते है वो अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर लेंवे l

RRB Assistant Loco Pilot Recruitment 2024 विस्तृत जानकारी- आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, वेतनमान, पात्रता इत्यादि नीचे इस पोस्ट में दी जा रही है जिसे ध्यानपूर्वक पढ़ ले l

RRB Assistant Loco Pilot Vacancy 2024 Overview

TitleRRB Assistant Loco Pilot Bharti 2024
AuthorityRailway Recruitment Board(RRB)
CategoryLatest Govt Jobs/Railway Jobs
Total Post5696 Post
Application Starts20 January 2024
Last Date19 Feburary 2024
Mode of ApplyOnline Mode
Job LocationAll India
Websiteindianrailways.gov.in

RRB Assistant Loco Pilot Notification 2024

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड(RRB) द्वारा हाल ही में बेरोजगार युवाओं के लिए रेलवे सरकारी नौकरी पाने का अवसर प्रदान किया गया है, जिसके लिए विभाग असिस्टेंट लोको पायलट(ALP) के 5696 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसकी डायरेक्ट लिंक इस आर्टिकल के अंत में Direct Link of RRB Assistant Loco Pilot Notification 2024 Pdf दी गयी है जहाँ से आप pdf डाउनलोड कर सकते है l

RRB Assistant Loco Pilot Notification 2024

RRB Assistant Loco Pilot Bharti 2024 Post Detail

आरआरबी द्वारा 21 ज़ोन के लिए असिस्टेंट लोको पायलट के 5695 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसके लिए 20 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए जायेगे l आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट का पद विवरण की जानकारी को नीचे सूचीबद्ध किया जा रहा है:-

रेलवे जोनपदों की संख्या
Ahmedabad238
Ajmer228
Allahabad473
Bangalore219 + 65
Bhopal280
Bhubaneshwar124 + 1192
Bilaspur66
Chandigarh148
Chennai43
Gorakhpur62
Guwahati39
Jammu254 + 91
Kolkata161 + 56
Malda547
Mumbai38
Muzaffarpur38
Patna652
Ranchi153
Secunderabad758
Siliguri67
Trivendrum70
Total 5695 पद

RRB ALP Recruitment Eligibility 2024

आयु सीमा: इस भर्ती में आवेदन करने हेतु आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष तय कि गई हैं एवं आयु सीमा में विभाग द्वारा नियमानुसार छुट भी दी जाएगी l

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु30 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता: अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान 10th पास + आईटीआई होना अनिवार्य है l अधिक जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन को पढ़ सकते है जिसकी लिंक इस आर्टिकल के अंत में दी गयी है l

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट लोको पायलट10th + ITI / 10th+Diploma in Mechanical/Electrical/ Electronics/Automobile Engineering

RRB ALP Recruitment Application Fees 2024

आवेदन शुल्क: RRB ALP Recruitment 2024 के लिए आवेदन शुल्क नीचे सारणीबद्ध की गयी है:

श्रेणीआवेदन शुल्क
Gen/ OBC₹500/-
Female/EBC/SC/ST/Ex-Serviceman/Transgender/Minorities₹250/-

RRB ALP Vacancy Selection Process 2024

आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2024 के लिए चयन प्रक्रिया 5 चरणों में विभाजित की गयी है:-

  1. First Stage CBT
  2. Second Stage CBT
  3. Computer Based Aptitude Test (CBAT)
  4. Document Verification
  5. Medical Exam

RRB Assistant Loco Pilot Salary 2024

असिस्टेंट लोको पायलट सैलरी 2024:- इस भर्ती में वेतनमान ₹19900- ₹63200/- रूपये प्रतिमाह pay matrix level-2 के आधार पर दी जाएगी l

पद का नामसैलरी
असिस्टेंट लोको पायलट₹19900- ₹63200/-
अन्य भत्ते

How to Apply for RRB Assistant Loco Pilot Recruitment 2024

1. RRB असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसकी लिंक नीचे आर्टिकल के अंत में मिल जाएगी l

2. इसके बाद होमपेज पर ‘Recruitment’ पर क्लिक करें l

3. इसके बाद ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढने के लिए ‘Advertisement for RRB ALP Recruitment 2024’ पर क्लिक करें l

4. इसे ध्यानपूर्वक पढने के बाद रिक्रूटमेंट पेज में असिस्टेंट लोको पायलट पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन करें l

4. इसके बाद आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भर लेंवे l

4. फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क एवं आवश्यक दस्तावेज जमा कर देंवे l

5. इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दे और इसकी एक प्रिंट निकाल लेंवे l

रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2024 Important Dates

RRB Assistant Loco Pilot Notification Out18/01/2023
Registration Starts from20/01/2024
Registration Ends19/02/2024
RRB ALP Admit Card 20241 week Before Exam
RRB ALP Exam Date 2024Notify Soon…

रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2024 Important Links

RRB ALP 2024 Notification Direct LinkNotification pdf
RRB ALP Vacancy 2024 Online Apply LinkApply Now
Join Our Official Telegram ChannelTelegram
Official WebsiteClick Here
Join Our WhatsApp ChannelWhatsApp Group
Other Govt JobsClick Here

RRB असिस्टेंट लोको पायलट 2024 नोटिफिकेशन कब जारी होगा?

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड(RRB) ने 18 जनवरी को असिस्टेंट लोको पायलट के 5696 पदों पर 21 जोन में भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसे आप RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है l

आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2024 में कुल कितने पद है?

आरआरबी द्वारा 21 ज़ोन के लिए असिस्टेंट लोको पायलट के 5695 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसके लिए 20 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए जायेगे l

आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट रिक्रूटमेंट 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होंगे?

असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी 2024 से कर सकते है l

आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट वेकेंसी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2024 रखी गयी है l

आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती में आवेदन करने के लिए पूर्ण जानकारी हमने ऊपर आर्टिकल में दी गयी है l

आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट की सैलरी कितनी होती है?

असिस्टेंट लोको पायलट को वेतनमान ₹19900- ₹63200/- रूपये प्रतिमाह pay matrix level-2 के आधार पर दी जाएगी l

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now